Rajasthan GK - राजस्थान के खनिज संसाधन

 

Mineral Resources of Rajasthan

राजस्थान के खनिज संसाधन

राजस्थान खनिज संपदा की दृष्टि से एक संपन्न राज्य है । 

राजस्थान को खनिजों का अजायबघर कहा जाता है ।

खनिज भंडारों की दृष्टि से राजस्थान का देश में झारखंड के बाद दूसरा स्थान है । क्षेत्र में होने वाली आय की दृष्टि से राजस्थान का देश में पांचवा स्थान है। राजस्थान में 44 बड़े खनिज एवं 23 लघु खनिज उत्पादन होते हैं । देश की सर्वाधिक खाने राजस्थान में स्थित है । अलौह खनिजों की दृष्टि से  राजस्थान का देश में प्रथम एवं लौह खनिजों की दृष्टि से चौथा स्थान है ।

धात्विक (आधारभूत) खनिज

लौह अयस्क

राजस्थान में इसका उत्पादन मोरीजा-बानो ला (जयपुर), नीमला-राइसेला (दौसा), नाथरा की पाल व थूर हुन्डेर (उदयपुर) एवं डाबला-सिंघाना (झुंझुनू) आदि क्षेत्रों में होता है।

राजस्थान में मुख्यता हेमेटाइट किस्म का लोहा अयस्क पाया जाता है।

 तांबा

उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का दूसरा स्थान है।

यह आग्नेय, अवसादी व कायांतरित चट्टानों से प्राप्त होता है ।

राज्य में खेतड़ी-सिंघाना (झुंझुनू), खो दरीबा (अलवर), अंजनी व चानी (उदयपुर), आबूरोड (सिरोही), पुर-दरीबा व बनेड़ा क्षेत्र (भीलवाड़ा) आदि क्षेत्रों में तांबा मिलता है ।

 चांदी

जावर (उदयपुर), रामपुरा आगूचा (भीलवाड़ा) में चांदी का उत्पादन किया जाता है।

 सीसा-जस्ता

इस मिश्रित धातु के उत्पादन में राजस्थान का देश में प्रथम स्थान है। 

यह जावर (उदयपुर), रामपुरा आगूचा (भीलवाड़ा), राजपुरा दरीबा (राजसमंद) तथा देबारी (उदयपुर) में पाया जाता है।

चंदेरिया (चित्तौड़गढ़) में एशिया का सबसे बड़ा सुपर जिंक स्मेल्टर संयंत्र स्थापित किया गया है ।

 सोना

डूंगरपुर-बांसवाड़ा सोने के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ।

टंगस्टन

यह राजस्थान में बुलफ्रेमाइट अयस्क से प्राप्त होता है ।

राजस्थान में इसका उत्पादन डेगाना-भाकरी (नागौर), वाल्दा (सिरोही), आबू रेबदर (सिरोही) में होता है ।

इस खनिज के उत्पादन में राजस्थान का एकाधिकार है ।

मैग्नीज

यह खनिज देबारी (उदयपुर), लीलवाना, तलवाड़ा(बांसवाड़ा), रेवसा (सवाई माधोपुर) में मिलता है ।

 अधात्विक (औद्योगिक) खनिज

फेल्सपार

राजस्थान का इस खनिज के उत्पादन में देश में प्रथम स्थान है ।

 यह खनिज अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर एवं पाली में मिलता है ।

 एस्बेस्टाॅस

बहुउपयोगी ताप व नमी रोधक इस खनिज के उत्पादन में राजस्थान का देश में प्रथम स्थान है ।राजस्थान में यह ऋषभदेव, खेरवाड़ा, नाथद्वारा आसींद व सलूंबर (उदयपुर), डूंगरपुर, अजमेर, भीलवाड़ा जिलों में मिलता है ।

 वोलेस्टोनाइट

यह खनिज पेंट, कागज तथा सिरेमिक उद्योग में काम आता है । यह सिरोही, उदयपुर, पाली जिलों से प्राप्त होता है । अजमेर जिले में इसके पर्याप्त भंडार मिले हैं । 

इस खनिज के उत्पादन में राजस्थान को देश में काधिकार प्राप्त है ।

 मैग्नेसाइट

यह ताप अवरोधक ईंटों व कांच उद्योग में प्रयुक्त होता है । यह मुख्य रूप से अजमेर, डूंगरपुर, नागौर व पाली जिले में मिलता है ।

डोलोमाइट

इसका उपयोग चिप्स पाउडर व चूना बनाने में होता है । राजस्थान में यह अजमेर, अलवर, जयपुर, जोधपुर, सीकर व उदयपुर जिलों में पाया जाता हैनए भंडार बांसवाड़ा  में मिले है।

 इलेक्ट्रॉनिक एवं आणविक

 खनिज 

 अभ्रक

अभ्रक उत्पादन में राजस्थान का देश में तृतीय स्थान है ।

यह सर्वाधिक भीलवाड़ा के दांता, भूणास,  टूंका, बनेड़ी व फूलिया से मिलता है।

उदयपुर सरबाड़गढ़, भगतपुरा, आमेट व चंपा गुढा से मिलता है । अन्य अजमेर, बूंदी, डूंगरपुर व सीकर जिले से मिलता है ।

इसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक उद्योग व सजावटी सामग्री निर्माण में होता है।

तामड़ा

इसे गारनेट भी कहते हैं ।

राजस्थान का इस खनिज में एकाधिकार है| यह राजमहल (टोंक), भीलवाड़ा, अजमेर जिलों में मिलता है ।

आणविक खनिज 

लीथियम

यह अजमेर व राजगढ़ की खानों से मिलता है ।

 यूरेनियम

ऊमरा (उदयपुर), खंडेला (सीकर), भीलवाड़ा से प्राप्त होता है।

बेरिलियम

उदयपुर , जयपुर, भीलवाड़ा व अजमेर जिले में मिलता है ।

उर्वरक  खनिज

जिप्सम  (हरसौठ)

 राजस्थान को इसके उत्पादन में देश में प्रथम स्थान है । यह पर्याप्त मात्रा में नागौर, श्री गंगानगर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर जिलों से प्राप्त होती है ।

पाइराइट्स

यह सीकर के सलादीपुरा क्षेत्र से प्राप्त होता है ।इसका उपयोग गंधक, अम्ल, तेजाब व उर्वरक बनाने में होता है।

राॅक फास्फेट 

इसके उत्पादन में राजस्थान का एकाधिकार है । यह झामर कोटड़ा (उदयपुर), बिरमानिया व लाठी क्षेत्र (जैसलमेर) से प्राप्त होता है ।

रसायन उद्योग के खनिज

फ्लोर्सपार (फ्लोराइट)

 इसका उपयोग स्टील मेटल अर्जी हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के निर्माण में होता है। यह मांडो की पाल (डूंगरपुर), जालोर, सीकर व सिरोही में मिलता है ।


बेराइट्स

यह पेंट, कागज व रबड़ उद्योग में काम आता है ।इसका उत्पादन जगतपुर (उदयपुर), भरतपुर अलवर व नाथद्वारा में होता है।

लाइम स्टोन (चूना पत्थर)

 यह निंबाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) , कोटा, नागौर, बूंदी, बांसवाड़ा, सवाई माधोपुर, जैसलमेर, झालावाड़ व उदयपुर जिलों  से प्राप्त होता है ।

अन्य खनिज

 संगमरमर

डूंगरपुर में हरा-काला 

धौलपुर में लाल

भरतपुर में गुलाबी

 मकराना व राजसमंद में सफेद

 जोधपुर में बादामी 

भैसलाना (जयपुर) में काला संगमरमर मिलता है ।

ताजमहल के निर्माण में मकराना (नागौर) का संगमरमर प्रयुक्त हुआ था ।

सफ़ेद संगमरमर को केल्सिटिक मार्बल एवं हरे संगमरमर को सरपेण्टाइन मार्बल कहते हैं।

 ग्रेनाइट 

 सर्वाधिक ग्रेनाइट जालौर से प्राप्त होता है ।

अन्य क्षेत्र मुंगरिया (बाड़मेर), कालाडेरा (जयपुर), उदयपुर, बांसवाड़ा, झुंझुनू एवं जैसलमेर।

 कोटा स्टोन

 कोटा, चित्तौड़गढ़ व झालावाड़ से प्राप्त होता है।

 घीया पत्थर 

 यह खनिज भीलवाड़ा व उदयपुर में मिलता है।

मुल्तानी मिट्टी 

 यह बीकानेर व बाड़मेर में मिलती है।

कैल्साइट 

 यह सीकर व उदयपुर में मिलता है।

कोयला

 यह पलाना, बरसिंगसर, गाढ़ा,  रानेरी (बीकानेर), कोसलू, जालीपा, गिरल, कपूरडी (बाड़मेर), मेड़ता, सोनारी, इग्यार (नागौर) में मिलता है।

हीरा 

 यह केसरपुरा (चित्तौड़गढ़) में पाया जाता है।

जास्पर 

 यह जोधपुर व जैसलमेर क्षेत्र में पाया जाता है।

पन्ना 

 यह कालागुमान क्षेत्र (उदयपुर), कांकरोली (राजसमंद) में मिलता है।

बॉल क्ले व फायर क्ले 

 यह बीकानेर व जैसलमेर में मिलता है।

नमक

 राजस्थान में सर्वाधिक नामक सांभर झील से प्राप्त होता है। इसके अतिरिक्त डीडवाना, पचपदरा, लूणकरणसर, फलौदी व कावोद आदि से भी नमक प्राप्त होता है।

 प्रतियोगिता परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण प्रश्न 

खनिजों के जमाव में छोटा नागपुर के पठार के पश्चात राजस्थान का देश में दूसरा स्थान है।

 अधातु खनिजों में राजस्थान का देश में प्रथम स्थान है ।

हाल ही में बाड़मेर जिले में तेल के विशाल भंडार इंग्लैंड की कंपनी केयर्न एनर्जी द्वारा खोजे गए हैं ।

बाड़मेर में खोदे गए प्रथम तेल कुएं का नाम मंगला I रखा गया है।

 खेतड़ी की तांबे की खान देश की सबसे प्राचीन खान हैं।

 जैसलमेर जिले का घोटारू हिलियम गैस का देश में एकमात्र भंडार क्षेत्र है ।

डेगाना (नागौर) की रावला पहाड़ी भारत में टंगस्टन का सबसे बड़ा जमाव केंद्र है।

 भैंसलाना (जयपुर) देश का एकमात्र काले मार्बल का जमाव केंद्र है।

 वोलेस्टोनाइट व जास्पर का राजस्थान देश में एकमात्र उत्पादक राज्य है ।

सीकर जिले के बनवाला की ढाणी -ढोकन-पताऊ  क्षेत्र में 21 किलोमीटर लंबी तांबे की पट्टी मिली है , जिसे वैज्ञानिकों ने "कॉपर स्टोर हाउस" का नाम दिया है । यहां पाए गए तांबे के भंडार से संपूर्ण भारत के तांबे की आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकेगी ।

उदयपुर के देबारी नामक स्थान पर भारत सरकार का हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कारखाना स्थापित है।

 जिप्सम का उपयोग मिट्टी की लवणता एवं क्षारीयता की समस्या का दीर्घकालीन हल है ।

सुलेमानी पत्थर जो कि एक अर्ध दुर्लभ / दुर्लभ पत्थर है, राजस्थान में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ।

देश की प्रसिद्ध मार्बल मंडी किशनगढ़ (अजमेर) में है।

 ग्रेनाइट मंडी जालौर में है।

 बीकानेर क्ले के नाम से बॉल क्ले को जाना जाता है।

 राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में सोने की खोज की गई है।

  महत्वपूर्ण लिंक

महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया - Rajasthan competition GK

https://rajasthangkaashishsir.blogspot.com/2020/12/maharana-pratap.html

Important Industries of Rajasthan

राजस्थान के प्रमुख उद्योग

https://rajasthangkaashishsir.blogspot.com/2020/10/Industries-Rajasthan.html

Mineral Resources of Rajasthan-राजस्थान के खनिज संसाधन

https://rajasthangkaashishsir.blogspot.com/2020/10/Mineral-Resources-Rajasthan.html

Peasant and Tribal Movement of Rajasthan 

 राजस्थान के किसान एवं जनजातीय आंदोलन

https://rajasthangkaashishsir.blogspot.com/2020/10/Peasant-Tribal-Movement.html

Rivers of Rajasthan- राजस्थान की नदियां

https://rajasthangkaashishsir.blogspot.com/2020/10/Rivers-Rajasthan.html

 Integration of Rajasthan - राजस्थान का एकीकरण  

https://rajasthangkaashishsir.blogspot.com/2020/10/Integration-Rajasthan.html


Rajasthan An introduction-राजस्थान एक परिचय

https://rajasthangkaashishsir.blogspot.com/2020/09/Rajasthan-Introduction.html

Revolt of 1857 in Rajasthan - राजस्थान में  1857 की क्रांति

https://rajasthangkaashishsir.blogspot.com/2020/09/Revolt-1857-Rajasthan.html

Traditions of Rajasthan - राजस्थान की प्रथाएं 

https://rajasthangkaashishsir.blogspot.com/2020/09/traditions-rajasthan.html


Rituals of Rajasthan - राजस्थान के रीति रिवाज

https://rajasthangkaashishsir.blogspot.com/2020/09/Rituals-Rajasthan.html

Famous Lok saints of Rajasthan - राजस्थान के प्रसिद्ध लोक संत

https://rajasthangkaashishsir.blogspot.com/2020/09/famous-lok-saints-rajasthan.html

Lok Deviya of Rajasthan - राजस्थान की लोक देवियां

https://rajasthangkaashishsir.blogspot.com/2020/09/lok-deviya-rajasthan.html


Famous Lok Devta of Rajasthan- राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता

https://rajasthangkaashishsir.blogspot.com/2020/09/famous-lok-devta-rajasthan.html


Archaelogical Sites of Rajasthan-राजस्थान के पुरातात्विक स्थल

https://rajasthangkaashishsir.blogspot.com/2020/08/Archaelogical-Sites-Rajasthan.html

Famous Forts and Palaces of Rajasthan -  राजस्थान के प्रसिद्ध दुर्ग एवं महल

https://rajasthangkaashishsir.blogspot.com/2020/08/Forts-Palaces-Rajasthan.html

Famous Books and Their Authors of Rajasthan-राजस्थान के प्रसिद्ध लेखक और उनकी पुस्तकें

https://rajasthangkaashishsir.blogspot.com/2020/08/famous-books-authors-rajasthan.html

 Important Battles of Rajasthan-राजस्थान के महत्वपूर्ण युद्ध

https://rajasthangkaashishsir.blogspot.com/2020/08/Important-Battles-Rajasthan.html

https://rajasthangkaashishsir.blogspot.com/2020/08/Nicknames-Cities-Rajasthan.html

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Rajasthan GK - राजस्थान में विश्व धरोहर

Rajasthan GK - महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया

Rajasthan GK - राजस्थान के नगरों एवं स्थानों के उपनाम