संदेश

Famous Forts and Palaces of Rajasthan लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Rajasthan GK - Famous Forts and Palaces of Rajasthan

चित्र
 ☺ Forts and Palaces of Rajasthan      Gagron Fort, Jhalawar राजस्थान के  प्रसिद्ध दुर्ग एवं महल राजस्थान   देश में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है और वह पहचान है राजस्थान में स्थित दुर्ग व महल । राजस्थान के इतिहास से ज्ञात होता है कि राजस्थान वीरो की भूमि रही है ।राजस्थान में कई राजपूत राजाओं ने  अपने राज्य स्थापित किए । इन सभी राजाओं ने समय-समय पर अपने राज्य को सुरक्षित एवं खुशहाल रखने हेतु विशाल एवं मजबूत दुर्गों का निर्माण किया और रहने के लिए महलों का निर्माण किया। यही दुर्ग एवं महल समय के साथ राजस्थान की पहचान बन गए । राज्य के विभिन्न  किले राजस्थान के ऐतिहासिक गौरव के महत्वपूर्ण साक्षी है  । इनसे तत्कालीन भवन निर्माण कला , शिल्प कला व चित्रकला का भी ज्ञान होता है ।राजस्थान की भौगोलिक स्थिति और तत्कालीन राजनीतिक परिस्थितियों के कारण इस प्रदेश में सदियों से दुर्ग निर्माण की परंपरा लोकप्रिय रही है ।इनमें से कुछ दुर्ग तो बहुत बड़े हैं जैसे कि चित्तौड़गढ़ एवं कुंभलगढ़ । अधिकांश दुर्ग पहाड़ी पर बनाए गए हैं जैसे कि सोनारगढ़, मेहरानगढ़, गागरोन दुर्ग, नौलखा दुर्ग आदि। गागरोन दुर्ग की खासियत