संदेश

Maharana Pratap लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Rajasthan GK - महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया

चित्र
Maharana Pratap Singh Sisodia   महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया राजस्थान के वीर योद्धा एवं सच्चे सपूत  महाराणा प्रताप की जीवन गाथा जन्म - 9 मई 1540 - ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया जन्म स्थान -  कुंभलगढ़ दुर्ग  में   ( कुंभलगढ़ दुर्ग के अंदर स्थित कटार गढ़ के बादल महल में) पिता का नाम  - महाराणा  उदय सिंह माता का नाम - माता रानी जयवंता कंवर बचपन का नाम-  नील , नीला घोड़ा रो असवार,   कीका ( भीलो द्वारा दिया गया नाम । भील अपने पुत्र को किका कहते हैं)  पत्नी का नाम  - अजबदे एवं अन्य उत्तराधिकारी - अमर सिंह प्रथम( महाराणा प्रताप के 17 पुत्र तथा 5  पुत्रियां थी। राज्यारोहण - 28 फरवरी 1572  को गोगुंदा में 32 वर्ष की आयु में पिता की मृत्यु के उपरांत राजधानी-   मेवाड़ (उदयपुर) । राजधानी का क्रम - गोगुंदा, कुंभलगढ़  (हल्दीघाटी युद्ध के बाद) , चावंड (दिवेर युद्ध के बाद 1585 से)  महाराणा प्रताप की लंबाई 7 फुट 5 इंच व वजन 110 किलो था। महाराणा प्रताप के भाले का वजन 80 किलो महाराणा प्रताप के कवच का वजन 72 किलो भाले, कवच तथा तलवार का कुल वजन 208  किलो था चावंड  (वर्तमान  में  उदयपुर जिले की सराड़ा त