संदेश

Prathvi Raj Chauhan III लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Rajasthan GK - पृथ्वी राज चौहान तृतीय

चित्र
Prathvi Raj Chauhan III By Aashish Gupta सम्राट पृथ्वीराज चौहान तृतीय अन्य नाम -  राय पिथौरा जन्म - 1166 ई .  गुजरात में पिता का नाम - सोमेश्वर चौहान माता का नाम -  कर्पूरादेवी पत्नी का नाम -  संयोगिता (कन्नौज की राजकुमारी) वंश  - शाकंभरी का चौहान  वंश  विवाह -  पृथ्वीराज चौहान कन्नौज के राजा जयचंद की पुत्री संयोगिता  को चाहते थे । जब राजा जयचंद ने अपनी पुत्री संयोगिता का स्वयंवर रचा तो पृथ्वीराज चौहान  संयोगिता को स्वयंवर की भरी सभा से उठा लाए और उसके साथ विवाह रचाया। उत्तराधिकारी -  गोविंदाराज चतुर्थ राज्यारोहण - 1178 ईस्वी राज्य - सपादलक्ष व  दिल्ली राजधानी - अजमेर ( अजयमेरु वर्तमान अजमेर) पृथ्वीराज चौहान द्वारा  दिल्ली में कुतुब मीनार के पास स्थित  लाल कोट के किले  का विस्तार  किया गया  । इसीलिए इस किले को पृथ्वीराज तृतीय के उपनाम राय पिथौरा के आधार पर किला राय पिथौरा   के नाम से जाना जाता है। पृथ्वीराज चौहान शब्दभेदी बाण चलाने में निपुण थे।   प्रसिद्ध युद्ध तराइन का प्रथम युद्ध - 1191 - पृथ्वीराज ने मोहम्मद गौरी को हराया। तराइन का द्वितीय युद्ध - 1192 - मोहम्मद