Rajasthan GK - राजस्थान के खनिज संसाधन
Mineral Resources of Rajasthan राजस्थान के खनिज संसाधन राजस्थान खनिज संपदा की दृष्टि से एक संपन्न राज्य है । राजस्थान को “ खनिजों का अजायबघर ” कहा जाता है । खनिज भंडारों की दृष्टि से राजस्थान का देश में झारखंड के बाद दूसरा स्थान है । क्षेत्र में होने वाली आय की दृष्टि से राजस्थान का देश में पांचवा स्थान है। राजस्थान में 44 बड़े खनिज एवं 23 लघु खनिज उत्पादन होते हैं । देश की सर्वाधिक खाने राजस्थान में स्थित है । अलौह खनिजों की दृष्टि से राजस्थान का देश में प्रथम एवं लौह खनिजों की दृष्टि से चौथा स्थान है । धात्विक (आधारभूत) खनिज लौह अयस्क राजस्थान में इसका उत्पादन मोरीजा-बानो ला (जयपुर), नीमला-राइसेला (दौसा), नाथरा की पाल व थूर हुन्डेर (उदयपुर) एवं डाबला-सिंघाना (झुंझुनू) आदि क्षेत्रों में होता है। राजस्थान में मुख्यता हेमेटाइट किस्म का लोहा अयस्क पाया जाता है। तांबा उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का दूसरा स्थान है। यह आग्नेय, अवसादी व कायांतरित चट्टानों से प्राप्त होता है । राज्य...