संदेश

Rajasthan Introduction लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Rajasthan GK - राजस्थान एक परिचय

चित्र
  Rajasthan - An Introduction राजस्थान - एक परिचय (प्रतियोगिता की दृष्टि से यह टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण है अतः इसे अच्छी तरह से तैयार करें तीन से चार  प्रश्न प्रत्येक प्रतियोगिता परीक्षा में इस टॉपिक से पूछे जाते हैं) राजस्थान देश का एक ऐसा रंगीला प्रान्त है जो इतिहास में न केवल अपने त्याग, बलिदान एवं शौर्य की कहानियों के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहाँ की कला,  संस्कृति और सभ्यता ने भी इसे एक विशिष्ट पहचान दी है । अपने ऐतिहासिक, पुरातात्विक और स्थापत्य महत्व के दर्शनीय स्थलों के कारण राजस्थान देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है। आइए ऐसे अनूठे प्रान्त राजस्थान को जानें -   स्थिति राजस्थान भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी पश्चिमी भाग में स्थित है। इस की भौगोलिक स्थिति 23° 3ʼ से 30°12ʼ उत्तरी अक्षांशो एवं 69° 30ʼ से 78°17ʼ पूर्वी देशांतरों के मध्य है।  इस प्रकार राजस्थान 7° 9ʼ अक्षांशों और 8°47ʼ देशांतरों के मध्य स्थित है। आकार   राजस्थान का आकार विषम कोणीय चतुर्भुज के समान हैं । इसका विस्तार  उत्तर दिशा में  कोणा गांव (श्रीगंगानगर) से  दक्षिण में बोरकुंड गांव (बांसवाड़