संदेश

Integration of Rajasthan लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Rajasthan GK - राजस्थान का एकीकरण

चित्र
Integration of Rajasthan   राजस्थान का एकीकरण   राजस्थान के प्राचीन इतिहास पर दृष्टि डालें तो विदित होता है कि प्रस्तुत नामकरण से पूर्व राजस्थान प्रदेश के विभिन्न भाग भिन्न-भिन्न नाम से जाने जाते थे। प्राचीन काल में जोधपुर को "मरूप्रदेश" के नाम से जाना जाता था । आजकल इसे मारवाड़ कहते हैं इसका उल्लेख ऋग्वेद, महाभारत आदि में मिलता है।  वर्तमान के बीकानेर और जोधपुर जिले महाभारत काल में 'जांगल देश' के नाम से जाने जाते थे । उनकी राजधानी अहिछत्रपुर थी, जिसे वर्तमान में नागौर के नाम से जाना जाता है।   श्रीगंगानगर के आसपास का क्षेत्र योद्धेय कहलाता था।   जांगल देश के आसपास के भाग को 'सपादलक्ष '  कहते थे, जिन पर चौहानों का अधिकार था।   राजस्थान का पूर्वी भाग (वर्तमान जयपुर, दौसा, अलवर एवं भरतपुर का क्षेत्र) मत्स्य प्रदेश कहलाता था । इसका उल्लेख सर्वप्रथम ऋग्वेद में मिलता है । महाभारत काल में मत्स्य राज्य की राजधानी विराटनगर (वर्तमान बैराठ- जिला जयपुर) बताई गई है । पांडवों के अज्ञातवास के अनेक प्रसंग इस भूभाग से जुड़े हुए हैं । वर्तमान जयपुर तथा उसका समीपवर्ती प्रद