Rajasthan GK - राजस्थान की नदियां
Rivers of Rajasthan राजस्थान की नदियां राजस्थान में महान भारतीय जल विभाजक नदियों के जल को बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर में बांट देता है । यह जल विभाजक अरावली अक्ष के सहारे सांभर झील से अजमेर के दक्षिण तक विस्तृत है । राजस्थान की अधिकांश नदियां अरावली पर्वतमाला से निकलकर पश्चिम अथवा पूर्व की ओर बहती है । राजस्थान की नदियों को तीन भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है - 1. अरब सागर की ओर जाने वाली प्रमुख नदियां 2. बंगाल की खाड़ी की ओर जाने वाली प्रमुख नदियां 3. आंतरिक जल प्रवाह वाली प्रमुख नदियां अरब सागर की ओर चल दी जाने वाली प्रमुख नदियां लूनी नदी इसे साबरमती, सरस्वती, लवणवती, लवणाद्री आदि भी कहते हैं। इसका उद्गम स्थल अजमेर की नाग पहाड़ियों (आनासागर झील के पास) से है। यह अजमेर, नागौर, पाली, जोधपुर, जालौर जिले में बहती है। बालोतरा (बाड़मेर) तक इस नदी का पानी मीठा है तथा बाद में खारा हो जाता है। इसकी लंबाई 330 किलोमीटर है । यह पश्चिमी राजस्थान की सबसे लंबी नदी है । इसकी सहायक नदियां लीलड़ी, सागाई, सुकड़ी, मीठड़ी, जो...