संदेश

Rajasthan Minerals लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Rajasthan GK - राजस्थान के प्रमुख उद्योग

  Important Industries of Rajasthan राजस्थान के प्रमुख उद्योग राज्य में उद्योगों को प्रमुख रूप से तीन श्रेणियों में बांटा जा सकता है -  1. कुटीर उद्योग  2. लघु उद्योग  3. वृहद उद्योग  कुटीर उद्योग  वे उद्योग जो पूर्ण रूप से प्रायः श्रमिक के द्वारा अपने परिवार के सदस्यों की सहायता से अपने घर या किसी अन्य स्थान पर चलाया जाता है , वह कुटीर उद्योग की श्रेणी में आते हैं। इनमें डेयरी, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन आदि कई उद्योग शामिल है । लघु उद्योग  उद्योग जो श्रमिक के घर पर नहीं चलाए जाते एवं जिनमें  कम पूंजी का विनियोग हो, लघु उद्योगों की श्रेणी में आते हैं । वृहद उद्योग  उद्योग जिनमें पूंजी विनियोग अधिक होता है तथा श्रमिकों की संख्या भी अपेक्षाकृत अधिक होती है, वृहद उद्योग की श्रेणी में आते हैं। इन्हें बड़े-बड़े उद्योग या भारी उद्योग भी कहते हैं।    महत्वपूर्ण लिंक महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया - Rajasthan competition GK https://rajasthangkaashishsir.blogspot.com/2020/12/maharana-pratap.html Important Industries of Rajasthan राजस्थान के प...