Rajasthan GK - राजस्थान के राजाओं के उपनाम व उपाधियां
Titles and Nicknames of Kings of Rajasthan राजस्थान के राजाओं के उपनाम एवं उपाधियाँ मिहिर भोज - यह इतिहास में भोज प्रथम एवं आदि वराह के नाम से प्रसिद्ध है। राव मालदेव - फारसी इतिहासकार फरिश्ता ने राव मालदेव को हशमत वाला राजा कहा था। चारणों ने राव मालदेव को हिंदू बादशाह कहा है। राव चंद्रसेन - मारवाड़ का प्रताप के उपनाम से प्रसिद्ध। राव उदय सिंह - राव चंद्रसेन के भाई । इन्हें मोटा राजा उदयसिंह के उपनाम से जाना जाता है । राव लूणकरण - यह अपनी दान शीलता के कारण इतिहास में कलयुग के कर्ण के नाम से विख्यात है। महाराजा रायसिंह - मुंशी देवी प्रसाद ने इनकी दानशील प्रवृत्ति के कारण इन्हें राजपूताने का कर्ण कहा। महाराजा कर्ण सिंह - बीकानेर के शासक । औरंगजेब ने इन्हें जांगलधर बादशाह की उपाधि से नवाजा। महाराजा अनूप सिंह - इनकी दक्षिण में मराठों के विरुद्ध की गई कार्रवाई से खुश होकर औरंगजेब ने इन्हें महाराजा एवं माही भरातिव का खिताब देकर सम्मानित किया। महाराजा सावंत सिंह - किशनगढ़ के शासक । यह नागरी दास क...