Rajasthan GK - महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया
Maharana Pratap Singh Sisodia महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया राजस्थान के वीर योद्धा एवं सच्चे सपूत महाराणा प्रताप की जीवन गाथा जन्म - 9 मई 1540 - ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया जन्म स्थान - कुंभलगढ़ दुर्ग में ( कुंभलगढ़ दुर्ग के अंदर स्थित कटार गढ़ के बादल महल में) पिता का नाम - महाराणा उदय सिंह माता का नाम - माता रानी जयवंता कंवर बचपन का नाम- नील , नीला घोड़ा रो असवार, कीका ( भीलो द्वारा दिया गया नाम । भील अपने पुत्र को किका कहते हैं) पत्नी का नाम - अजबदे एवं अन्य उत्तराधिकारी - अमर सिंह प्रथम( महाराणा प्रताप के 17 पुत्र तथा 5 पुत्रियां थी। राज्यारोहण - 28 फरवरी 1572 को गोगुंदा में 32 वर्ष की आयु में पिता की मृत्यु के उपरांत राजधानी- मेवाड़ (उदयपुर) । राजधानी का क्रम - गोगुंदा, कुंभलगढ़ (हल्दीघाटी युद्ध के बाद) , चावंड (दिवेर युद्ध के बाद 1585 से) महाराणा प्रताप की लंबाई 7 फुट 5 इंच व वजन 110 किलो था। महाराणा प्रताप के भाले का वजन 80 किलो महाराणा प्रताप के कवच का वजन 72 किलो भाले, क...